
हरि न्यूज
नजीबाबाद। चौधरी ईशम सिंह की अगुवाई में घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां बताई नजीबाबाद विधानसभा के नांगल मंडल ग्राम हरेवली के बूथ संख्या 89,सिकरौडा बूथ नं 91,92 पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे अभियान गांव चलो अभियान के अंतर्गत शीर्ष नेतृत्व दी गई जिम्मेदारी के अन्तर्गत चौधरी ईशम सिंह के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी।

नांगल मंडल के राजपुर नवादा शक्ति केंद्र के गांव हरेवाली राजपुर नवादा सिकरौदा में घर-घर दस्तक देकर राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए पत्रक वितरित किए चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि देश की गरीब जनता को मुफ्त राशन, पीएम आवास योजना के अंतर्गत घर, शौचालय, आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर, सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली जैसी सुविधाएं बगैर किसी भेदभाव के पात्र व्यक्तियों को दी जा रही है हमारी सरकार विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है शक्ति केंद्र संयोजक सूर्यांशु उपाध्याय, जिला मंत्री बलराज त्यागी, चौधरी ईशम सिंह, पूर्व प्रधान राकेश त्यागी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सैन, अमित त्यागी, हरपाल सिंह कश्यप, नितिन शर्मा,आदि नताओं ने घर घर दर सम्पर्क कर पार्टी की उपलब्धियां बतायी