पी.एम.श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट में स्कूल बस सेवा का किया गया शुभारंभ

उत्तरकाशी उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

उत्तरकाशी।पी.एम.श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट में उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट की के प्रयास से 15 स्कूली बसों की शुरूआत की गई जिसमें पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट को एक बस प्राप्त हुए है।

आज से स्कूल बस का संचालन उपराडी गांव में स्थित बाबा भोखनाग़ के पुजारी के कर कमलों के द्वारा विधि विधान के माध्यम से की गई । इस बस में चालक के रूप में  प्रदीप रावत और परिचालक के रूप में  जगीता का चयन हुआ है।

इन्हीं लोगों के द्वारा बस का संचालन किया जाएगा। इस बस में आने वाले बच्चे तुनालका, कृष्णा, सरुखेत चकरगांव, उपराडी, साडा और बड़कोट गांव आदि बस्तियों से बच्चे यहां पर पढ़ने के लिए आ रहे हैं । इस बस में 35 से 40 बच्चे विद्यालय में पढ़ने के लिए आ रहे हैं और वर्तमान समय में इस विद्यालय की छात्र संख्या 150 से अधिक होने जा रही है।


विद्यालय में बस की शुरुआत होने से विद्यालय के अध्यापक, एस.एम.सी. सदस्य जिन-जिन गांव से बच्चे आ रहे हैं उनके अभिभावक बहुत खुश और प्रसन्नचित हो रहे हैं इसके साथ- साथ उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी महोदय का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर  स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता, डॉ. जगदीश सिंह रावत श्रीमती प्रवीणा पुरी, सिंह ललीता राम, अभिभावक के रूप में श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत और उपराडी के प्रधान श्री बेलवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *