चार धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने ली बैठक

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार।आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में आगामी चारधाम यात्रा में रुड़की क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए कार्यालय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक देहात ने निर्देशित किया कि 1-रूड़की नगर क्षेत्रान्तर्गत हाईवे पर ई- रिक्शा के संचालन पर रोकथाम हेतु कोतवाली रूड़की एवं कोतवाली गंगनहर द्वारा प्रभावी चालानिंग एवं सीज की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।2-यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु जिस थाना क्षेत्र में डायवर्जन लागू किया जाएगा, डायवर्जन बिन्दु पर सम्बन्धित थाने से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया जाय।3-डायवर्जन के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, मंगलौर एवं भगवानपुर सुनिश्चित करेंगे कि, लक्सर मैटाडोर तिराहा से बिझौली, नारसन से बिझौली एवं मण्डावर की तरफ से बिझौली की तरफ हैवी लोड ट्रैफिक किसी भी दशा में नहीं आने दिया जाएगा।4-सम्बन्धित थाना प्रभारी सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु अपने- अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य- मुख्य स्थानों एवं डायवर्जन बिन्दुओं, चौक- चौराहों पर पर्याप्त फ्लैक्सी बोर्ड स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।5-कॉवड़ मेला यात्रा की भॉति मुख्य- मुख्य डायवर्जन बिन्दुओं पर पीए सिस्टम स्थापित किया जाएगा। निरीक्षक यातायात रूड़की सम्बन्धित थाना प्रभारी से समन्यव स्थापित कर पीए सिस्टम लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।6-नगला इमरती डायवर्जन से पहले करीब 150- 200 मीटर पूर्व 02 पुलिस कर्मी रोड़ डिवाइर सहित एक ड्यूटी प्वाईंट पर नियुक्त किये जाएं जो ट्रैफिक के दबाव को धीमा करेंगे जिससे डायवर्जन बिन्दु पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।7-प्रभारी निरीक्षक सुनिश्चित करेंगे कि, उनके क्षेत्र में यातायात अपनी- अपनी दिशा में एक लाईन में संचालित हो।8-पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, गूगल मैप के माध्यम से डॉयवर्जन प्लान के अनुरूप मैप निर्धारित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।9-प्रभारी कण्ट्रोल रूम रूड़की सीसीटीवी के माध्यम से यातायात व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे तथा यातायात अव्यवस्थित होने की दशा में तत्काल सम्बन्धित को
अवगत कराऐंगे।

उक्त गोष्ठी में निम्न अधिकारीगण मौजूद रहे

1- विवेक कुमार- क्षेत्राधिकारी मंगलौर,
2- राकेश रावत- क्षेत्राधिकारी यातायात रूड़की,
3-अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर,
4- शान्ति कुमार गंगवार- प्रभारी निरीक्षक मंगलौर,
5- सन्दीप नेगी- निरीक्षक यातायात रूड़की,
6- जगदीश दत्ता- उ0नि0 यातायात रूड़की,
7- उ0नि0 हरीश अधिकारी- सीपीयू रूड़की,
8- उ0नि0 मुकेश कुमार- सीपीयू रूड़की,
9- उ0नि0 सुनील नेगी- सीपीयू रूड़की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *