
नजीबाबाद। थाना मंडावली में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्र अधिकारी नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने कहा कि समस्त क्षेत्र वासियों को परंपरागत ढंग से मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नई परंपरा की शुरुआत करने नहीं करने दी जाएगी तथा त्योहारों में माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा क्षेत्र की शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों, सदस्य क्षेत्र पंचायत, समाज के गणमान्य नागरिकों से अपील की की क्षेत्र में शांति एवं कानून का राज स्थापित करने के लिए आपसी प्रेम व सद्भाव से रहकर पुलिस का सहयोग करें पुलिस पूरी तरह से इन त्योहारों को संपन्न करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा कोई भी व्यक्ति कानून तोड़ने एवं किसी दूसरे की भावनाओं को आहत करने का प्रयास न करें मीटिंग में पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित जनों से संवाद करते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह, आपत्तिजनक बयान बाजी या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कृतियों से परहेज करने की अपील की वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने क्षेत्र वासियों की ओर से पुलिस को आश्वत किया कि जिस तरह से पुलिस प्रशासन एवं सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार महाशिवरात्रि, होली, दुल्हैडी, ईद,आदि सकुशल संपन्न कराए हैं इसी तरह आगामी त्योहार भी कुशल संपन्न होंगे इस बैठक में भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, डॉ रितेश सेन, संदीप उपाध्याय, फरीद अहमद, फुरकान अहमद, शहाबुद्दीन मकरानी, दिनेश सिंह, राकेश प्रजापति, दिलीप कुमार बौद्ध,शमशाद अहमद, अरविंद त्यागी, कन्हैया सिंह, नत्थू सिंह, मा ब्रह्मपाल सिंह, प्रवीण सिंह, उदल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह,उप निरीक्षक देवपाल सिंह, लखन लाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, मोहित चौहान,सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा