अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिo ने मनाई बाबा ज्योतिबा फूले जयंती

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार।बाबा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिo शाखा हरिद्वार का पुनर्गठन प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष आत्माराम बेनीवाल की उपस्थिति में संगठन के नगर निगम हरिद्वार स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें निम्न पदाधिकारी आम समिति से चुने गए,संगठन में संरक्षक के रूप में आत्माराम बेनीवाल एवं राजकुमार खेरवाल चुने गए साथ ही शाखा अध्यक्ष नानक चंद पेवल, का0अध्यक्ष सनी कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर गोड़,आनंद कांगड़ा ,उपाध्यक्ष अरुण कुमार चंचल (बंटी) राजेंद्र बागड़ी, सतीश खैरवाल, लोकेश कुमार चौटाला, महामंत्री मनोज छाछर, मंत्री शिवम कुमार, मंत्री,नरेंद्र कुमार,कपिल कुमार,चमन लाल,उप मंत्री राजेश खैरवाल,राहुल पवार, किशोर कुमार,प्रदीप कुमार, संगठन मंत्री उमेश कुमार, महेंद्र, संदीप, प्रचार मंत्री अजय बेनीवाल, मिंटू राजा, एवं कार्यालय मंत्री राजकुमार,शिवम राजन, तथा सदस्य कार्यकारिणी सोनू गोपी,रोहित कुमार,नाथी,सतीश बरवा,रविंदर, राहुल, विशाल कुमार, पाल सिंह शिवम आनंद आदि चुने गए। इस अवसर पर शिवालिक नगर, नगर पालिका के सभासद अमरदीप ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चाहे शिवालिक नगर पालिका हो या अन्य नगर निगम, नगर पालिका हों कर्मचारी हितों के लिए यूनियन का गठन होना बहुत जरूरी है कर्मचारियों के हितो लिए एक यूनियन ही ऐसा माध्यम है जिससे मजदूरों का शोषण रोका जा सकता है मैं विश्वास दिलाता हूं की कर्मचारीयो का शोषण नहीं होने दिया जाएगा कभी भी मेरी आवश्यकता पड़ी तो में हमेशा आपके साथ हूं अन्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण कुमार ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं ज्योतिबा फुले जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *