ग्रामीण भारत महोत्सव का पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मदन कौशिक ने किया फीता काटकर शुभारंभ

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार/ ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण भारत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रेम नगर चौक स्थित निर्मल विरक्त कुटिया गुरुद्वारा के प्रांगण में आदर्श युवा समिति द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है।

महोत्सव का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत प्रतिभाएं हैं जिन्हें मंच पर लाना बहुत आवश्यक है। यह महोत्सव न केवल ग्रामीण भारत की समृद्ध संस्कृति और हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने का एक अद्भुत मंच है, बल्कि महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देने और समाज में आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त बनाने का प्रयास सराहनीय है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि ऐसे आयोजनों का समर्थन करें और देश के ग्रामीण विकास में योगदान दें।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं जिसमें अचार, पापड, नमकीन, बिस्कुट, चटनी, शरबत, दाल, तेल और हैंडीक्राफ्ट आदि का कार्य किया जा रहा है। इनके द्वारा किए गए कार्य से महिलाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत महिलाओं को भिन्न-भिन्न स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है। आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपना स्वरोजगार चला कर जीवन यापन भी कर रही है।

इस अवसर पर पार्षद एकता गुप्ता, पार्षद ममता नेगी, बाबा पंडत, संजय संत, आलोक गुप्ता, वंदना, अखिलेश, मयंक गुप्ता, गौरव बांगा, गिरीश नासवा, गुरपाल सिंह, पूनम देवी, विमला देवी, नेहा, काजल, स्मिता, जीने देवी, रेखा देवी, वैजयंती देवी, कुसुम, सत्यवती, किरण, रोमा, दुलारी, सुधा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *