वन-वे उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट में 04 ई-रिक्शा किए गए सीज

हरिद्वार

पोस्ट ऑफिस से बाल्मिकी चौक, रजिस्ट्ररी तिराहा, गुजरावाला चौक, रोडीबेलवाला मैदान, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक तक किया गया वन-वे

हरि न्यूज

हरिद्वार।नगर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में वन वे उल्लंघन करने पर चार ई रिक्शाओ का एम वी एक्ट में चालान किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देश के क्रम में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने पोस्ट ऑफिस तिराह से बाल्मिकी चौक, रजिस्ट्ररी तिराहा, गुजरावाला चौक, रोडीबेलवाला मैदान, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक तक ई-रिक्शा व टैम्पो का रूट वन-वे किया गया।

उक्त सम्बन्ध में सभी चालको/ संचालको को सूचित कराया गया कि यदि इसके उपरान्त भी कोई ई-रिक्शा/टैम्पो चालक उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उक्त चालक के विरुद्द मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात पुलिस टीम ने वन-वे उल्लंघन करने पर 04 ई-रिक्शा को एमवी एक्ट में सीज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *