नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष,महासचिव और कोषाध्यक्ष का सम्मान लघु व्यापार एसोसिएशन ने किया सम्मानित

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार मंगलवार को लघु व्यापार एसोसिएशन ने नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा और कोषाध्यक्ष काशी राम सैनी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।ललतारो पुल के निकट प्रथम वेंडिंग जोन मे आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी लगभग दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और धर्मेन्द्र चौधरी का मार्ग दर्शन हमेशा मिलता रहता है। कहा कि समाचार प्रकाशन के बाद कई मुद्दों का समाधान हो जाता है। इसलिए आज पत्रकारिता का बहुत महत्व है। कम शब्दों में अपनी पूरी बात को कहना ही पत्रकारिता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि सभी परिवार के लोग हैं, फर्क इतना है कि सबके काम अलग – अलग हैं। कहा कि आज जिस जिस के पास मोबाइल है, वह पत्रकार है। संजय चोपड़ा ने स्ट्रीट वेंडरों की लड़ाई पूरे देश में लड़ी है। जिसका लाभ सभी लघु व्यापारियों को भी मिला है।

इस मौके पर प्रेस क्लब के महासचिव दीपक मिश्रा ने कहा कि जो सहयोग लघु व्यापारी प्रेस क्लब से चाहेंगे उससे अधिक आपका सहयोग होगा। कहा कि यदि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित है, उसे वह शिक्षा देने का कार्य करेंगे। इसके लिए वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष काशी राम सैनी ने कहा कि लघु व्यापारियों के मुद्दों को लगातार समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित की जाती है। इस मौके पर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा और कोषाध्यक्ष काशी राम सैनी को गो माता की मूर्ति भी लघु व्यापार एसोसिएशन की ओर से भेंट की गई।

हरिद्वार प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा, कोषा अध्यक्ष काशीराम सैनी का संयुक्त रूप से फूल मालाओं अंग वस्त्र देकर स्वागत करते लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में कमल सिंह, मोहनलाल पंडित, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, अशोक कुमार, चंद गुप्ता, विजय गुप्ता, विकास सक्सेना, दिलीप गुप्ता, चंदन रावत, जय सिंह बिष्ट, ओमप्रकाश कल्याण, सुदामा लाल, नीतीश अग्रवाल, कपिल सिंह, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, श्रीमती सुमन गुप्ता, आशा देवी, सुनीता चौहान, मंजू पाल, सुमित्रा देवी, विजय गुप्ता, अशोक कुमार, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *