
एसएसपी के कुशल नेतृत्व में अपनी दक्षता और मेहनत का नमूना पेश कर रही साइबर सेल टीम
युवक ने गलती से ग़लत खाते में कर दिए थे ₹10 लाख आरटीजीएस
रकम वापस मिलने की आस खो बैठे युवक के मुरझाए चेहरे पर मुस्कान लाई साइबर सेल टीम
आप भी जागरुक बनें, समय रहते ठगी की सूचना 1930 एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जरूर दें
हरि न्यूज
हरिद्वार।साईबर ठगी का शिकार बने लोगों की मदद के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में साईबर सेल हरिद्वार पूर्ण निष्ठा और मेहनत के साथ पीड़ितों की मदद कर रही है।ताजातरीन मामला साईबर सेल रूडकी के सामने आए जिनमें शिकायतकर्ता सचिन धीमान पुत्र स्व० सुरेन्द्र धीमान निवासी-गणेशपुर रूडकी जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक-15.03.2025 को साईबर सेल रूडकी को शिकायत देकर बताया था कि उनके द्वारा गलत खाते में 10 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिये गये है, शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत का साईबर सेल रूडकी द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उपरोक्त खाता धारक के बारे में जानकारी की गयी तो उपरोक्त खाता भण्डेरी सुरेश भाई अहमदाबाद गुजरात के नाम पर होना पाया गया व उपरोक्त खाते में खाता धारक द्वारा 08 लाख रूपये विभिन्न खातो में ट्रांसफर किये गये थे।
साइबर सेल रूडकी द्वारा सभी खातो को सीज किया गया व अथक प्रयासों के फलस्वरूप शिकायतकर्ता की पूर्ण धनराशि कुल 10 लाख रूपये शिकायत कर्ता के खाते में वापस दिलवाये गये है।
शिकायतकर्ता द्वारा की गई मदद पर हरिद्वार पुलिस व साईबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया गया।
अगर आप भी साईबर ठगी का शिकार होते हैं तो इतना ध्यान रखें कि जितनी जल्दी आप शिकायत करेंगे उतनी अधिक संभावना होगी कि ठगी गई रकम आपको वापस मिल जाएगी।
वित्तीय साइबर फ्रॉड होने पर बिना वक्त गंवाए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।