इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने किया मॉक ड्रिल कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश बिजनौर (यूपी)

हरि न्यूज

नजीबाबाद।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन नजीबाबाद के ऑफसाइड फायर मॉक ड्रिल कार्यक्रम उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन नजीबाबाद द्वारा किशोरपुर एत्माली (रमन वाला) जिला बिजनौर में एक आपातकालीन प्रतिक्रिया फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।जिसमें आपकालीन समय पर कौन से कार्य किए जाने चाहिए की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

पाइपलाइन डिविजन नजीबाबाद के इंचार्ज प्रवीण कुमार मुख्य लाइन इंचार्ज अपूर्व चौहान सहायक मोहित कुमार अनुरक्षण विभाग से अजय कुमार मार्केटिंग डिवीजन से अमन चौहान उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग से अमित कौशिक म्यूजियमAID भारत पैट्रोलियम के अधिकारी उपस्थित रहे आइओसीएल टीम द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर रिसाव तथा आगरोधक कार्यवाही का प्रदर्शन किया गया ग्राम प्रधान तथा समस्त क्षेत्रवासियों ने इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *