मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे ऐतिहासिक कार्य-डा. ढिल्लों

उत्तर प्रदेश

हरि न्यूज
नजीबाबाद।शिक्षक विधायक ने स्कूल कॉलेजों में जाकर अध्यापक अध्यापको का हाल-चाल जाना बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से सदस्य विधान परिषद शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लों ने आज नजीबाबाद क्षेत्र के कई स्कूलों कॉलेजों में जाकर अध्यापक

अध्यापिकाओं प्रबंध कमेटी के सदस्यों से उनके हाल-चाल एवं प्रदेश सरकार की वर्तमान में संचालित योजनाओं नीतियों के बारे में विचार विमर्श किया ज्ञात हो कि सरदार हरि सिंह ढिल्लों इस क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य हैं वह निरंतर अपने शिक्षक साथियों के संपर्क में रहते हुए समय-समय पर स्कूल कॉलेज में भ्रमण करके शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर विधानसभा में उठाकर उनका निराकरण करने का कार्य करते रहते हैं आज शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लों ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, सरदार कुलवंत सिंह एडवोकेट, ब्रजराज सिंह एडवोकेट, चौधरी हरेंद्र तोमर के साथ नजीबाबाद क्षेत्र के एन आई आई टी ग्रुप आफ कॉलेज, वालिया ग्लोबल एकेडमी इंटर कॉलेज, सिटी पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में पहुंचे वहां पर उन्होंने कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं से संवाद किया तथा उन्हें बताया कि वे निरंतर विधान परिषद में शिक्षकों की समस्याओं को उठाकर उनका निरीक्षण करने में लगे हैं उनके प्रयास से शिक्षा में अनेक परिवर्तन हुए हैं प्रबंध निदेशक अवनीश अग्रवाल, वालिया ग्लोबल अकैडमी में प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी,विनय कौशिक ने शिक्षक विधायक का शाल ओढ़कर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एन आई आई टी में डॉ शिवानी चौहान,डॉ नीलावती, मानिक गुप्ता,डॉ नवनीत राजपूत ,डॉ प्रेमचंद राम, डॉ रामकिशोर ,राकेश दत्त शर्मा, वालिया ग्लोबल अकैडमी में प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी योगेंद्र सिंह, मनवीर सिंह, मा कुमुद कुमार, विनीत राणा, सरिता कपूर, सोनिका कौर, आशुतोष राणा, शुभम भारद्वाज, रश्मि अवस्थी, श्वेता सिंह, शबाना मंसूरी, झप्पन झा, शास्त्री जी , सारांश मलिक,अजय कुमार, अरविन्द राजपूत, सरदार सुभाष सिंह,निखिल कुमार,गौतम जैन,
मोनू पाल, विनीता भटनागर,
सुमन लता, रीना शर्मा,
प्रतिभा अग्रवाल,नूतन चौधरी, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *