मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को मिला न्याय संगत सुशासन

उत्तर प्रदेश बिजनौर (यूपी)

हरि न्यूज

नजीबाबाद।2017 में उत्तर प्रदेश में योगी जी की डबल इंजन की सरकार बनाने के बाद गत 8 वर्षों में अपराध आतंक अराजकता मुक्त वातावरण में चतुर्मुखी विकास के साथ सभी को न्याय संगत सुशासन मिला है
वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किसानों को उचित मूल्य एवं समय पर भुगतान 24 घंटे विद्युत आपूर्ति गुणवत्तापूर्ण सड़के हर तरफ हाईवे चिकित्सा एवं शिक्षा हेतु प्रत्येक जनपद में नए हॉस्पिटल का निर्माण नए रोजगार पर उद्योगों का जाल मजबूत अर्थव्यवस्था जानमाल की सुरक्षा भू माफियाओं का वर्चस्व खत्म कर उस पर अंकुश लगाने का कार्य योगी जी की सरकार ने किया है संस्कृति फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया जिला प्रमुख रितेश सैन ने कहा की योगी जी की सरकार में आस्था को सम्मान मिला है गौ सेवा नए स्मार्ट सिटी युवाओं एवं मातृशक्ति को सम्मान के साथ योजनाएं निरंतर लाई जा रही है
ऐतिहासिक राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की क्षेत्र में स्वर्णिम विकास के साथ दर्शनीय धार्मिक पर्यटन केंद्र व्यापारियों को हर संभव न्याय संगत निर्णय एवं सम्मान मिला है
कोरोना संकट में वंदनीय प्रयासों से मुक्ति प्रदेश में 40 लाख करोड़ के पूंजी निवेश के अनुबंध महिलाओं के प्रति अपराध पर अंकुश काशी का अद्भुत सौंदर्यकरण नए हवाई अड्डे नए विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में अब तक दुनिया का सर्वाधिक 66 करोड़ भागीदारी वाला पुण्य कार्य महाकुंभ पवित्र स्थान संभल में निरंतर विकास एवं ऐतिहासिक तथ्यों पर कार्य मथुरा वृंदावन कॉरिडोर विकास का संकल्प विद्यांचल बुंदेलखंड एवं पूर्वांचल का हर संभव विकास हो रहा है गोरखपुर के कुछ दूरी पर भगवान बुद्ध विश्वविद्यालय की योजना सहित आज प्रदेश में चारों तरफ नए विकसित मोदी एवं योगी के उत्तर प्रदेश का अनुभव हो रहा है मोदी जी के संरक्षण में प्रदेश योगी जी के शतक प्रभावी नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों विशेष कर पिछड़े एवं दलित युवाओं एवं मातृ शक्ति के उत्थान के लिए हम सब कर्तव्यका निर्वहन करते रहेंगे आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर वर्ग को उचित सम्मान मिल रहा है देश की जनता अब जान चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी ही देश की दिशा और दशा बदल सकती है विकास के नए आयाम खड़े कर सकती है 2027 में उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *