
हरि न्यूज
बड़कोट।पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट ने मनाया अपना वार्षिक उत्सव को बड़ी धूमधाम से 24 मार्च 2025 को पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट के तत्वाधान में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
क्षेत्रीय
विधायक संजय
डोभाल के प्रतिनिधि जनक सिंह राणा सेवानिवृत अध्यापक, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि डॉ. कपिल देव रावत, विनोद
डोभाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बड़कोट,श्रीमती रीनू सैनी तहसीलदार बड़कोट,बी.
के. मिश्रा प्रवक्ता डाइट बड़कोट और जयदेव सिंह राणा जिला मंत्री कार्यक्रम में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्वलित से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नुक्कड़ नाटक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, यूनिफॉर्म सिविल कोड(समान नागरिक संहिता) गढ़वाली गीत, कुमाऊनी गीत , राइम्स और विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें गणितीय विषय को सरल रोचक और प्रभावी बनाने के लिए छात्रों के द्वारा डम्बल, लेजियम और रिंग के माध्यम से व्यायाम का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। माननीय श्री संजय डोभाल जी विधायक यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के द्वारा छात्रों के लिए 150 लीटर प्यूरीफायर (आर.ओ.) लगवाने का आश्वसन आश्वाशन दिया
।विनोद डोभाल
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बड़कोट के द्वारा स्कूल के छात्रों के लिए स्टेज (मंच ) निर्माण की घोषणा की गई। श्रीमती रीनू सैनी ने अपने भाषण में स्कूली छात्रों के द्वारा जो रंगारंग प्रस्तुति की गई उसकी बहुत-बहुत प्रशंसा की गई और विद्यालय के अध्यापक और अभिभावकों के इस वार्षिक उत्सव को दिव्य और भव्य रूप देने के लिए उन्हें बहुत- बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी गई इसके साथ-साथ मंच का उत्कृष्ट संचालन करने वाली विद्यालय की छात्रा कु. सिमरन और समीक्षा को ₹500 की धनर
ाशि भी
दी
गई।इस कार्यक्रम में वार्षिक गतिविधियों में छात्रों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने
पर
मुख्य
अतिथि, विशिष्ट
अतिथियों के द्वारा उन्हें मेडल देकर पुरस्कृत किया गया इसी कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री जनक सिंह राणा सेवानिवृत्त अध्यापक,पूर्व प्रदेश
कोषाध्यक्ष उत्तराखंड प्राथमिक
शिक्षक
संघ,श्रीमती
विजयलक्ष्मी
प्रधानाचार्य
बालिका इंटर कॉलेज
बड़कोट
अब्बल
चंद कुमाई,राजेंद्र
सिंह
रावत,जयदेव सिंह राणा,प्रताप
सिंह
राणा,श्रीमती सरिता
प्रधानाध्यापिका
पी.एम.श्री
राजकीय
आदर्श
प्राथमिक विद्यालय बड़कोट
के
द्वारा
अपने-अपने
विचार
व्यक्त किए
गए।कार्यक्रम
का
संचालन डॉ.जगदीश
सिंह
रावत,कु.सिमरन और कु.समीक्षा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम
में
जयनंद सेमवाल अधिशासी
अधिकारी,चरणसिंह रावत पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष,विनोद असवाल
पूर्व
ब्लॉक
अध्यक्ष
,जयदेव सिंह चौहान पूर्व ब्लॉक
मंत्री
श्रीमती पुष्पा रमोला
के ब्लॉक
कोषाध्यक्ष उत्तराखंड
प्राथमिक
शिक्षक
संघ
श्रीमती
प्रवीणा
पुरी,
ललितराम,सविता
भंडारी,दिनेश
कोठियाल,कृष्णा,सुनीता
और
खजान
सिंह
चौहान
आदि इस कार्यक्रम
में
सम्मिलित
हुए।
