
हरि न्यूज
नजीबाबाद। आदर्श नगर गली नंबर बी 5 तथा आदर्श नगर के सभी सनातन धर्म प्रचारक भक्त मातृशक्ति के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का आयोजन आज बड़े ही दिव्या और भव्य तरीके से आरंभ हो चुका है आपको बता दे आदर्श नगर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह और धूमधाम से भागवत से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श नगर गली नंबर बी5 से लेकर शिव मंदिर धर्मशाला होते हुए गली नंबर और ततारपुर लालू से आदर्श नगर गली नंबर बी5 में संपन्न हुई इसी के साथ भागवत कथा का आयोजन शुरू हो चुका है सभी भक्तों से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा में प्रतिभा करके धर्म लाभ उठाएं और आयोजन समिति काउत्साहवर्धन करें अरविंद चौधरी, संस्कृति फाऊंडेशन के संस्थापक और भाजपा पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया जिला प्रमुख रितेश सैन विपिन तोमर, हेमंत राजपूत, उपेंद्र राणा, अमित शर्मा, अंकुर कुमार विकास कुमार राजेंद्र प्रसाद कोटनाला, देवेंद्र चौधरी, प्रमोद ठाकुर, जयप्रकाश शुक्ला, योगेंद्र मास्टर, डॉ राजीव, लोकेंद्र प्रधान, अंश शुक्ला, यश शुक्ला, कुश तोमर, विजय ठाकुर सुरेश त्यागी अधिक काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
