
हरि न्यूज
नजीबाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह के नेतृत्व में खंड विकास कार्यालय नजीबाबाद में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, किसानों के मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व चरण सिंह के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हम चौधरी साहब के बताए रास्ते पर चलकर देश के किसानों का भला कर सकते हैं हमारी सरकार स्व चौधरी चरण सिंह जी को समर्पित सरकार है उन्होंने कहा कि स्व चौधरी चरण सिंह ने किसानों के साथ सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किए हैं देश और देशवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

इस अवसर पर चौधरी ईशम सिंह, पूर्व जिला महामंत्री किसान मोर्चा विक्रम सिंह खोबे, मंडल अध्यक्ष कमल सैनी,वरुण आत्रेय, सचिन देशवाल ,नरेंद्र सिंह, विवेक शर्मा, मोहम्मद कासिम, नरेंद्र सिंह, सुनील कुमार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।