पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स जाँच शिविर रंगारंग कार्यक्रम से हुआ सम्पन्न

Uncategorized

ज़िंदगी का अवसर बस स्टॉपेज के समान कुछ समय के लिए होता हैं :प्रो. सतेंद्र

हरि न्यूज

देहरादून।प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भोपालपानी में पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स जाँच शिविर सभी को परमाण पत्र देकर व रंगारंग कार्यक्रम से सम्पन्न हुआ

ग्राउंड कैंप फ़ायर के मुख्य अतिथि संजय कुमार पाण्डेय, उपकुलसचिव, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय थे, जिन्होंने इस शिविर में अपने आशीर्वाद वचनों से सभी रोवर्स रेंजर्स को अभी सिंचित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

रेंजर विंग के लीडर ऑफ़ दी इवेंट श्रीमती गायत्री, शांतिकुंज हरिद्वार तथा रोवर विंग के लीडर ऑफ़ इवेंट प्रोफ़ेसर सत्येंद्र कुमार, राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, ने बताया इस वर्ष सबसे ज़्यादा रोवर्स रेंजर्स निपुण शिविर के लिए आए थे जिनकी संख्या 174 थी । निपुण परीक्षा में 173 उत्तीर्ण हुए तथा एक रोवर अनुपस्थित पाया गया। अब ये नौ माह के बाद राज्य पुरस्कार के लिए प्रयास करेंगे ।

रोवर रेंजर निपुण शिविर का आयोजन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल 2025 तक भोपालपानी में चला था

जिन राजकीय महाविद्यालयों से रोवर्स रेंजर्स ने प्रतिभाग किया उसमें काशीपुर, शांतिकुंज, बढ़कोट, DAV देहरादून, नागनाथ पोखरी, तलवाड़ी, रुद्रपुर, ज़हरीखाल, हल्द्वानी, उत्तरकाशी, नानकमत्ता हलदूचोढ,गोपेश्वर, ऋषिकेस, लोहाघाट, पुरोला, कोटद्वार, रामनगर, कुल 17
महाविद्यालयों के रोवर्स रेंजर्स थे ।

रोवर विंग में स्टाफ़ के रूप में शिविर के ALOE डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, डॉक्टर अखिलेश्वर द्विवेदी, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, डॉक्टर सुनील कुमार, राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट तथा रेंजर विगं मे स्टॉप में डॉक्टर अंजू भट्ट, राजकीय महाविद्यालय बड़कोट, कुमारी प्रियंका एडवोकेट DAV देहरादून आदि स्टॉप शिविर को असिस्ट कर रहे हैं । साथ में सर्विस रोवर जिनमें देवेस, डॉक्टर सुनील कुमार आदि भी शिविर को अशिष्ट कर रहे हैं ।

उपस्थित शिक्षकों में जो रोवर्स व रेंजर को लेकर आए हैं प्रोफ़ेसर प्रमोद कुकरेती, डॉक्टर राघव झा, डॉक्टर तब्बसुम जहाँ, डॉक्टर रजनी शर्मा, डॉक्टर जे पी त्यागी, डॉक्टर दर्शन मेहता, डॉक्टर जूनिस कुमार, डॉक्टर सुषमा भट्ट, डॉक्टर रेणु सनवाल, देवेस पतं, डॉक्टर सुनील, डॉक्टर दुर्गा रजक, डॉक्टर दीप माला, डॉक्टर पूजा आर्य , डॉक्टर आशीष नौटियाल, डॉक्टर सुनीता, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर बर्जेस खटीमा आदि उपस्थित रहे ।

ऑफ़ स्टॉफ मे राहुल, विमला पंत, रेसमा, तथा भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड के प्रादेशिक सचिव रविन्द्र मोहन काला, प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट बी एस बिष्ट, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट आर एम नेगी ने सभी को बधाइयाँ प्रेषित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *