
हरि न्यूज
हरिद्वार। लघु व्यापारी नेता मंजुल तोमर ने विधायक मदन कौशिक को वार्ड नंबर 7 व 8 हेतु आवेदन पत्र सौंप कर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।मंजुल तोमर ने कहा कि वे पिछले 17 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है।उन्होंने महिला मोर्चा में जिला मंत्री मंडल मंत्री ओर बूथ अध्यक्ष और काफी सालों बिना पद के भी काम किया है। 21 दिसंबर को मंजुल तोमर ने अपनी टीम के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधायक मदन कौशिक को आवेदन सौंपा,मंजुल तोमर ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को पुराने कार्यकर्ता को भी मौका देना चाहिए।