
हरि न्यूज
मंडावली।मंडावली क्षेत्र के ग्राम नवादा में 25 जनवरी दिन रविवार को विशाल हिंदू सम्मेलन होने जा रहा है जिसके निमित्त सभी कार्यकर्तागण महासम्मेलन की कार्यक्रम में लगे हुए हैं आज नवादा में भारी संख्या में सफाई कर्मी स्थल पर सफाई कार्य कर रहे हैं कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कार्यक्रम के पत्रक वितरण किए लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया सभी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी माताओं, बहनों, बच्चों, बुजुर्गों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की कार्यक्रम की तैयारी में नितिन शिवम बलराज त्यागी चौधरी ईशम सिंह रितेश सैन विक्रम सिंह मोहित चौहान खंड कारवां पंकज सिंह मोहन सिंह खंड संचालक सत्यपाल सिंह मोनू सिंह चरण सिंह मुकेश सिंह मास्टर रमेश सिंह तुषार पवन सूर्यांशु निहाल सिंह दीपक त्यागी आलोक त्यागी आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की
