
हरि न्यूज
हरिद्वार।श्री सत्य साईं सेवा समिति ने स्वामी विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला में नर सेवा नारायण सेवा का आयोजन किया।जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला का प्रसाद वितरित किया गया साथ ही कच्चे अनाज के रूप में 30 किलो आटा, 30 किलो चावल, 6 किलो दाल, 5 किलो चीनी, 1 किलो चायपत्ती, 5 लीटर तेल सरसों का, मसाले 1 किलो साबुन नहाने का 12 एवं कपड़े धोने का 12 साथ ही बच्चों के लिए बिस्किट और सभी को केले उपलब्ध कराए गए l समिति के कुल 4 सदस्यों ने आज के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया..कुष्ठ रोगियों से जानकारी ली गई कि क्या समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त विकलांग पेंशन का लाभ सभी को ससमय मिल रहा है किसी को समस्या तो नहीं है।
