
हरि न्यूज
हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी को पत्र लिख विद्युत विभाग की करी शिकायत। आज सुबह 3 घंटे से ज्यादा समय के लिए विद्युत आपूर्ति खड़खड़ी उतरी हरिद्वार के कई इलाकों में बाधित रही सिर्फ एस डी ओ कमल नाथ नेगी के अलावा समस्त विभाग अधिकारियों के फोन बंद रहे शिकायत करने विद्युत विभाग दफ्तर जाने पर जानकारी मिली सुबह की शिफ्टिंग में कर्मचारी नहीं है रात्रि वाला सुबह 4 बजे चला जाता है उसके बाद दूसरा 10 बजे सुबह आता है इस बीच अगर कोई अनहोनी हो जाए तो कैसे विद्युत विभाग उस पर कार्यवाही करेगा ये एक बड़ा प्रश्न है सेठी ने बताया कि जनता में भारी रोष है सुबह कामकाज बच्चों के स्कूल का समय होता है विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर पानी की सप्लाई भी सुचारू नहीं रहती जिससे भारी परेशानी का सामना जनता को करना पड़ रहा है हर दो तीन दिन छोड़कर यहां के साथ शहर के कई इलाकों में यही समस्या सामने आती है आज भी इसी समस्या के लिए जब अधिकारियों के फोन मिलाने शुरू किए तो सब फोन स्विच ऑफ मिले बाद में एस डी ओ कमल नाथ नेगी द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर उनके द्वारा समस्या का निदान करवाया लेकिन अगर किसी करंट या कोई अन्य आपतकाल समस्या इस शिफ्टिंग ड्यूटी पर कर्मचारी की कमी से होती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा इस पर जिला अधिकारी को संज्ञान लेते हुए स्टाफ को बढ़ाया जाए एवं अधिकारियों को निर्देशित किया का जाए कि सरकारी फोन हमेशा खुले रखे जिस कार्य के लिए ये नंबर मिले है उसका जनता को लाभ मिले सेठी ने इस विषय पर मुख्य सचिव को भी पत्र प्रेषित किया है कि आगे यात्रा सीजन है और विभाग की वजह से परेशानी का सामना तीर्थयात्रियों को न करना पड़े उसके लिए विभाग को निर्देशित किया जाए। रोष जताने वालो में मुख्य रूप से रवि बांगा, अनिल कोरी, एस एन तिवारी, लक्की अनेजा, राकेश कुमार, गौरव खन्ना,सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माटा, सोनू चौधरी, महेश कालोनी, राजू जोशी, प्रीत कमल सारस्वत, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार रहे।