
हरि न्यूज
नजीबाबाद।शांतिकुंज जोनल कार्यालय गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में पूर्णिमा पर्व हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाँच कुंडीय गायत्री यज्ञ सामूहिक भोजन प्रसाद के कार्यक्रम आयोजित किए गए
गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक डॉ दीपक कुमार ने कहा कि हनुमान बुद्धि और पराक्रम की पराकाष्ठा हैं राम काज बिनु मोहि कहां विश्राम। हनुमान राम काज अर्थात श्रेष्ठ कार्य समाज सेवा के कार्य नीति से संघर्ष करते हैं सेवक धर्म सबसे कठिन है किंतु हनुमान ने यह कार्य किया है और राम दरबार में अपना स्थान बनाया है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हनुमान जी जैसा पराक्रम बुद्धि राम कार्य हेतु समर्पण हमारा हो जाए यही हनुमान जन्मोत्सव पर हमारा संकल्प है और उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है उन्होंने कहा हम सभी भगवान राम का जन्मोत्सव हनुमान जन्मोत्सव जैसे अनेक कार्यक्रम बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं किंतु यह काम तभी सार्थक हो सकता है जब हम भगवान श्री राम और हनुमान जी के आदर्श पर चलने का प्रयास करें।

भगवान श्री राम ने माता-पिता की आज्ञा के लिए वन जाने तक में कोई संकोच नहीं किया। हम अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करें ठीक इसी तरह अपने इष्ट देव के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया जाए यही हमारे लिए सबसे बड़ी आदर्शवादिता होगी और भगवान श्री राम और हनुमान जैसे जन्मोत्सव कार्यक्रम का सफल पर्याय होगा डा रितेश सैन,हरीश शर्मा, राज भटनागर, नेहा बरनवाल, एचपी गुप्ता ने सुंदरकांड का पाठ किया सारिका अग्रवाल पुष्पा शर्मा कामेश शर्मा ने पंच कुंड गायत्री यज्ञ में सबको सद्बुद्धि सबको उज्जवल भविष्य की कामना के साथ गायत्री मंत्र महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां समर्पित करवायी