
श्री बाला जी धाम कांगड़ी में होगा श्रीराम चरित्र मानस,भव्य शोभायात्रा, हनुमान जन्मोत्सव के साथ आश्रम का 11वा वार्षिकोत्सव का शुभारंभ:म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरि
हरि न्यूज
हरिद्वार। श्री बालाजी धाम कांगड़ी के परमाध्यक्ष जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने बताया कि श्री बाला जी धाम कांगड़ी में भव्य रूप से श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं आश्रम का वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ 11अप्रैल 2025 को श्रीराम चरित मानस से शुरू होगा और 12अप्रैल 2025को प्रातः 09बजे भोग सवा मनी पाठ और साय 03बजे श्री बाला जी धाम कांगड़ी आश्रम से भव्य शोभा कांगड़ी और गाजीवली से होकर आश्रम पर सम्पन्न होगी शोभायात्रा में संत महंत भक्त समाजसेवी, झांकी, बैंड बाजे सम्मिलित होंगे। 13अप्रैल 2025को प्रातः 11बजे संत मिलन और भंडारा आयोजित होगा। शोभा यात्रा में जो भक्तगण स्नेही जन सहयोग करना चाहते हैं उनका स्वागत एवं अभिनंदन है।