
हरि न्यूज
हरिद्वार।घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि पर सुराज सेवादल ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस अवसर पर रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने से गरीब जनता परेशान है। सरकार को जनहित में इस प्रकार का कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे जनता को नुकसान हो। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसका सीधा असर महिलाओं और युवाओं पर पड़ रहा है। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमानी अग्रवाल ने कहा कि गैस सिलेंडर और बच्चों के स्कूल में फीस बढ़ने पर रोक लगनी चाहिए। इससे घर का पूरा बजट बिगड़ जाता है। अगर ऐसे ही महंगाई बढ़ती रही तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता खत्म हो जाएगी और देश भी कमजोर होगा। चुनावी वादों को पूरा कर महंगाई से राहत देनी चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष अजय मौर्य ने कहा कि सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा रही जिसका जनता पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। इस अवसर पर संगठन मंत्री अतीश मिश्रा, प्रवीण अग्रवाल, इंतजार प्रधान, महेश तोमर, कविता ध्यानी, अनिल सेरवाल, इंदु प्रधान, महेश गुप्ता, ऊषा पाठक, संजू देवी, सुधा शर्मा, कविता, मीना, बबली, इंद्रा देवी, सीमा, सोनी मिश्रा, कमलेश नौटियाल, हरीश मिश्रा, सोनू, इरशाद, अरविंद, विनोद मौर्य, रहीस, समीर, मस्सवर, प्रदीप प्रधान आदि शामिल थे।