
हरि न्यूज
हरिद्वार।महानगर इंटक हरिद्वार के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के द्वारा दिया वैसे तो हरिद्वार बस स्टैंड का विस्तार किया जा सकता है पास की जमीनों का अधिकरण करके जैसे की बीएसएनल ऑफिस को शिफ्ट करके हरिद्वार बस स्टैंड का विस्तार और विकास हो सकता है परंतु अगर हरिद्वार बस स्टैंड को शिफ्ट ही करना है तो हरिद्वार महानगर में बस स्टैंड को आगे ऋषिकुल पर बस स्टैंड बनाना चाहिए ना की चंडी घाट हाईवे पर क्योंकि हरिद्वार में आने वाले तीर्थ यात्रियों की जनसंख्या दिल्ली की तरफ से ज्यादा होती है क्योंकि दिल्ली भारत देश की राजधानी और कनेक्टिविटी सारे प्रदेशों से होती है और मौजूदा बस स्टैंड को बदलकर सिटी बस स्टैंड में कन्वर्ट करना चाहिए और चार धाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ऑफिस परमानेंट खुलना चाहिए जैसे कि ऋषिकेश में खोला गया है वैसे ही ऋषिकेश तर्ज चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस खोला जाए साथ में ही पर्यटन सूचना केंद्र भी खुलना चाहिए यह तीनों ऑफिस मौजूदा बस स्टैंड में खोले जाते हैं तो इससे यात्रियों और हरिद्वार नगर वासियों का भला होगा , होमस्टे के मोबाइल नंबर पार्किंग स्थलों और ऋषि कुल मैदान में चसपा होने चाहिए चार धाम रजिस्ट्रेश कार्यालय जो हर साल ऋषिकुल में खोला जाता है जिसमें पैसों का खर्च बहुत ज्यादा आता है जो की एक टेंपरेरी है इसे परमानेंट खोला जाए, कुछ समय बाद शीतकालीन चार धाम यात्रा भी खोली जाएगी उसके लिए भी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी चार धाम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जब पूरे भारत देश में ऑनलाइन होती है तो इसमें यात्रीगण रजिस्ट्रेशन तो कर लेते हैं पर उनका आना नहीं होता है तो वह रजिस्ट्रेशन को कैंसिल नहीं करते हैं लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उसे फुल दिखता है और यात्रियों की संख्या चार धाम ऑनलाइन फुल शो करती है जिससे कन्फ्यूजन पैदा होता है और चार धाम यात्रा में यात्री कम पहुंच पाते हैं क्योंकि फ्री के होने के कारण यात्री इसे कैंसल नहीं कर पता है और यात्री इस पर ध्यान नहीं देता है वह बुक तो कर लेता है पर चार धाम यात्रा पर आता नहीं है भाजपा सरकार को इसके ऊपर सख्त सख्त कदम उठाते हुए ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना चाहिए जिससे समस्या का समाधान हो सके और ज्यादा से ज्यादा तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा पूरे भारत और विदेश के कर सकें, सिटी बस स्टैंड से हरिद्वार महानगर में इलेक्ट्रिक बस का संचालन होना चाहिए जैसे देहरादून शहर में होता है देहरादून की तर्ज पर हरिद्वार में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएं जिससे प्रदूषण नहीं होता है और रूट डिसाइड करके उनका संचालन पूरे हरिद्वार महानगर में होना चाहिए, यात्रा और स्नान पर्व पर फोर व्हीलर कारों से हरिद्वार महानगर में जो जाम लगता है उससे निजात के लिए हरिद्वार नगर के आउटर में आने वाले रास्तों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए जिससे हरिद्वार नगर के गलियों और चौराहे पर जाम से निजात मिल सकेगी, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है वह स्टॉपेज होना चाहिए जिससे हरिद्वार में भीड़ का अतिरिक्त भार कम हो सकेगा वैसे तो भाजपा सरकार हरिद्वार महानगर के विकास और विस्तार की बातें करती है पर धरातल पर कुछ नजर नहीं आता है भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद यहां की आम जनता को इसका फायदा मिलता हुआ नजर नहीं आता है मौके पर मधुकांत गिरी पवन शर्मा विशाल कुमार अमित कंबोज विकास रस्तोगी हरजीत सिंह जगदीश कुमार आदि मौजूद थे