लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ पुलिस अभीरक्षा से फरार

उत्तराखंड

हरिद्वार।लूट का आरोपी मुठभेड़ में देर रात हुआ गिरफ्तार कुछ घंटों बाद पुलिस अभीरक्षा से फरार हो गया।देर रात रुड़की क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली से घायल बदमाश को लघुशंका के बहाने पुलिस अभीरक्षा फरार हो गया है, बता दें बीती रात एक कारोबारी से लूट मामले में मुठभेड़ में धरा गया आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।आरोपी के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस टीमें आरोपी की धरपकड़ में भागादौड़ी करने में लगी हैं।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी आरोपी के फरार होने पर खासी नाराजगी व्यक्त की है। देर रात भगवानपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नन्हेड़ा में दवा कारोबारी से हुई लूट में शामिल रहे आरोपी अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया था।उसे घायल होने पर रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से आज सुबह वह लघुशंका के बहाने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ में हाथ आए आरोपी की इस तरह से फरारी को पुलिस की बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है हालांकि पुलिस आला अधिकारियों का दावा है कि लूट के फरार आरोपी को जल्द धर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *