
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस,हर संदिग्ध गतिविधि पर थी नजर
हरि न्यूज
हरिद्वार।मुस्लिम संप्रदाय के पवित्र माहे रमजान के आखिरी शुक्रवार पर आज हरिद्वार पुलिस द्वारा शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न करायी गई।पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारियों को भी संवेदनशील क्षेत्रों में राउंड पर रहने के निर्देश दिए थे,एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ईदगाह के इर्द-गिर्द पर्याप्त फोर्स को नियुक्त करने के साथ ही साथ संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लगातार राउंड पर रहकर जुम्मे की नमाज सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए थे।
