
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम नेअश्लीलता परोश कर धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ की कार्यवाही
हरि न्यूज
हरिद्वार।नवनियुक्त नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह अपनी कार्यशैली से पहचाने जाते हैं उन्होंने नगर कोतवाली का चार्ज संभालते ही तीर्थनगरी के स्वरूप को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू कर दिया है बता दें कि विगत कुछ पूर्व पोस्ट ऑफिस से भीमगोड़ा बैरियर तक जाम का झांम लगाने वाली रिक्शाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर तीर्थ यात्रियों के साथ साथ स्थानीय लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने का अच्छा काम किया जिसकी प्रशंसा स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यापारियों की जुबान पर भी है तो वही दूसरी ओर विगत कुछ दिनों से स्थानीय लोगो द्वारा बस स्टेशन,रेलवे गेट के पास कुछ बाहरी महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपने तरफ आकर्षित करने संबंधी शिकायत मिल रही थी।
जिसपर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज पुलिस टीमें गठित कर रेलवे गेट न0 5 के पास से 0 6 महिलाओं को सार्वजनिक स्थानो पर अश्लील इशारे कर करते गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्त में आई महिलाओं में
1- महिला निवासी धीर वाली, कोतवाली-ज्वालापुर, हरिद्वार हाल पता-झंडा चौक, जमालपुर, थाना-कनखल, हरिद्वार उम्र-28 वर्ष
2- महिला निवासी ग्राम मलेल कोटला, जिला -संगरूर, पंजाब हाल पता- पीठ की पुलिया,जगजीतपुर, थाना-कनखल, हरिद्वार उम्र-25 वर्ष
3-महिला निवासी ग्राम झोपडी पारा, विलासपुर, छतीसगढ हाल पता- c/0 गोलू गंदे नाले के पास ऋषिकुल, कोतवाली-नगर हरिद्वार उम्र-40 वर्ष
4-महिला निवासी स्टेट बैंक चौराहा, सुभाषनगर, मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र-26 वर्ष हाल- वीरभद्र स्टेशन के पास ऋषिकेश देहरादून
5-महिला निवासी गली नं0-6, गोलघर, राउरकेला,उडीसा हाल पता- गली नं0-20, गुमानी वाला, ऋषिकेश, देहरादून उम्र- 24 वर्ष
6-महिला निवासी रायपुरखास उर्फ कोर्ट सराय, पो0 नागलसोती भागूवाला, बिजनौर हाल पता- रेलवे स्टेशन के पास, हरिद्वार उम्र-60 वर्ष
*कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस टीम
प्र0नि0 रितेश शाह,व0उ0नि0 विरेन्द्र चन्द रमोला,उ0नि0 सुनील पन्त,उ0नि0 अंशुल अग्रवाल,म0उ0नि0 सोनल,म0हे0कां0 360 नापु शारदा,का0 307नापु आनन्द तोमर,म0का087 नापु भारती रावत,म0हो0 गा0 प्रीति,म0हो0गा0 बीना शामिल रहे।