नवोदय प्रवेश परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार।जहां शासन द्वारा बेसिक शिक्षा की तस्वीर को बदलने का कार्य किया जा रहा है वहीं बेसिक विद्यालय के शिक्षक भी छात्र-छात्राओं की सफलता के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा- 2025 का परिणाम घोषित हुआ। विकासखंड ताखा से कक्षा 6 में नवोदय प्रवेश परीक्षा परिणाम में छात्राओं में बाजी मारी। कंपोजिट विद्यालय सोरों की छात्रा कुमारी अश्वनी, प्राथमिक विद्यालय बालापुर के छात्र प्रिंस यादव व छात्रा शिवानी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सुखैया की छात्रा आस्था, प्राथमिक विद्यालय बम्हनीपुर की छात्रा अंशिका, कंपोजिट विद्यालय गदालोट के छात्र श्रेयांश ने सफलता प्राप्त की है।सभी सफल छात्र -छात्राओं व उनके विद्यालय परिवार को एसआरजी राम जनम सिंह, मीनाक्षी पांडे, संजीव चतुर्वेदी, एआरपी शैलेंद्र यादव , विनय कुमार, राजीव त्रिपाठी, वरिष्ठ संकुल शिक्षक राधा कृष्ण, ब्लॉक स्काउट शिक्षक अवनीश दुबे ,अमित सिंह, राघवेंद्र सिंह, सोनी राजावत,अवनीश शर्मा, राजकुमार, प्रभात यादव, सौरभ यादव, संजीव यादव, गिरीश कुमार,सुनील यादव, महेंद्र सिंह, कपिल कुमार, देवेंद्र कुमार,जितेंद्र सिंह, लता कुमारी, आकाश दीक्षित, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *