
हरि न्यूज
हरिद्वार।सर्व सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष जैन ने खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर को ज्ञापन देकर शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा से संबंधित दाखिला प्रक्रिया में पंजीकरण न करने वाले विद्यालयों पर कार्यवाही की माँग की।
आशीष जैन ने कहा कि विद्यालयों के rte में पंजीकरण न करने से कक्षा 1 के लिए कोई विद्यालय उपलब्ध नहीं दिखा रहा है जिससे अभिभावक कक्षा 1 लिए rte के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन करने में असमर्थ हैं।
अतः उक्त विद्यालयों की मनमानी और शिक्षा का अधिकार अधिनियम को गंभीरता से न लेने और वंचित वर्ग को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखने का प्रयास करने के लिए कार्यवाहीं किए जाने की मांग की।
साथ ही विद्यालय अपने यहाँ कम सीटें दिखा रहे हैं जिससे योजना का लाभ सही संख्या में बच्चों को नहीं मिल पा रहा है इस संदर्भ में भी विद्यालयों के रेजिटर की जाँच करने और उचित कार्यवाही करने की माँग की।