पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में मनाया गया “गर्भ कल्याणक “

उत्तर प्रदेश

हरि न्यूज

हरिद्वार।जूर्स कन्ट्री हरिद्वार में चल रहे नव निर्मित श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में 1008 भगवान श्री आदिनाथ जी के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के दूसरे दिन भगवान का “गर्भ कल्याणक ” मनाया गया, जिसमें मुख्य प्रतिष्ठाचार्य पंडित सतीश जैन शास्त्री (सरल जी) ने प्रातः जाप्य अनुष्ठान, अभिषेक शांति धारा, यामण्डल विधान, वास्तुविधान व हवन पूजा तथा नव निर्मित मन्दिर में शिखर शुद्धि, बेदी शुद्धि व मन्दिर शुद्धि, सौधर्म इन्द्र, कुबेर इन्द्र व अन्य इन्द्रो द्वारा कराई गई। तथा संध्याकाल में विस्डम ग्लोबल स्कूल के परिसर में बने भव्य पाण्डाल में मंगल आरती, मंगला चरण तथा परम पूज्य श्री 108 उपाध्याय शाकाहार प्रवर्तक राष्ट्रीय सन्त डा० गुप्ति सागर जी महाराज जी के द्वारा मंगल प्रवचन हुए जिसमें आचार्य श्री ने समाज के लोगो को सत्य अहिंसा व त्याग के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। और सभी माताओं-बहनों को अपने गभर्भावस्था के समय शास्त्र स्वाध्याय, भगवान का ध्यान तथा अच्छी बातों का स्मरण करना चाहिऐ जिससे जन्म लेने वाली संतान सत्य, अहिंसा और धर्म के मार्ग पर चलने वाली होती है तथा रात्रि कार्यक्रम में 1008 भगवान श्री आदिनाथ जी के पिता महाराजा नाभिराय का दरबार तथा भगवान की माता रानी मरूदेवी का अष्ट कुमारियों द्वारा श्रृंगार किया गया। तथा माता रानी मरूदेवी के गर्भ में भगवान के आने पर माता द्वारा दिव्य 16 स्वपन का दर्शन का मंचन श्री सौरभ जैन (कलाकार) तथा रामकुमार एण्ड पार्टी बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रदर्शित किया गया। जिस में उपस्थित श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान यू०सी० जैन, महामन्त्री अमित जैन, मिडिया प्रभारी आदेश कुमार जैन, मुख्य संयोजक निखिल जैन, राजीव जैन, ऋषभ जैन, श्री बालेश जैन, सतीश जैन, वकील चन्द जैन, विजय कुमार जैन, अंकित जैन, हन्नी जैन, अजय जैन, रवि जैन, संदीप जैन, रूचिन जैन, एवं श्रीमति अर्चना जैन, रितू जैन, प्रियंका जैन, पूजा जैन, सोनल जैन गरीमा जैन, रिचा जैन आरती जैन, प्रतिष्ठाचार्य पण्डित संदीप जैन व सहप्रतिष्ठाचार्य पंकज शास्त्री, अरविन्द शास्त्री गौरव जैन, अनुभव जैन, कल्पना जैन, जितेन्द्र जैन, मनोज जैन, आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *