बहादरपुर जट हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित 06 गिरफ्तार

Uncategorized उत्तराखंड

कप्तान ने 36 घंटे में गिरफ्तारी का किया था वायदा, तय समय में किया पूरा

मामूली रंजिश ने पकड़ा था तूल, खूनी संघर्ष में बदला मंजर

03 दिन पूर्व घटी थी घटना,अन्य अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे थे एसएसपी

*गुंडा तत्व स्पष्ट जान लें, जो भी अपराध करेगा या अपराधी का साथ देगा वह जेल जाएगा : प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

हरि न्यूज

हरिद्वार। बहादरपुर जट पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण द्वारा थाना पथरी पर आकर एक शिकायती प्रार्थनापत्र बाबत हर्ष चौधरी आदि द्वारा शिकायतकर्ता के भाई राजन के साथ गाली गलौज, जाति सूचक शब्द प्रयोग कर जांघ में गोली मारना जिससे राजन की मृत्यु हो जाने के दिया। तहरीर के आधार पर थाना पथरी पर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

दो पक्षों के झड़प में घटी इस घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मातहत संग मौके पर पहुंचे तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी कर आक्रोशित आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप आरोपित को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए 10 पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई। संवेदनशीलता को देखते हुए बहादरपुर जट गांव में शांति-व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस की आला अधिकारियों सहित पीएसी एवं स्थानीय पुलिस को नियुक्त किया गया।

क्षेत्र में एक्टीव होकर विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही पुलिस टीमों द्वारा आरोपित की धरपकड के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी गई तथा दिन रात की अथक मेहनत एवं टीम वर्क के बाद इस घटना में शामिल होने के 06 आरोपित को 02 अवैध तमंचों व कारतूस के साथ दबोचा।

पकड़ में आए आरोपित में से एक जतिन चौधरी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजीश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 26.2.2025 की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी।

बाद विधिक कार्यवाही पकड़े गए आरोपितों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फरार की तलाश हेतु लगातार दबिशें दी जा रही है।

दर्ज मुकदमा व धारा-
मु.अ.स.-174/25
धारा -103(1)/190/191(2)/191(3)/61(2)(a) BNS व 3(1)(द)/3(2)(v) SC/ST ACT

पकड़े गए आरोपित
1- जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना बिहार
3- आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उ.प्र.
4- हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
5- हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर
6- बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार

बरामदगी-
दो अवैध तमंचे व कारतूस

पुलिस टीम में
1- सीओ लक्सर नताशा सिंह
2- रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष पथरी
3- उ.नि.विपिन कुमार
4- उ.नि.रोहित कुमार
5- उ.नि.अजय कुमार
6- हे.कां विरेन्द्र पंवार
7- कां जितेंद्र पुंडीर
8- कां नवीन कुमार
9- कां रविदत्त भट्ट
10- कां दिपक चौधरी
11- कां मुकेश चौहान
12- कां सुखविंदर सिंह
13- कां नारायण राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *