उ.प्र. साहित्य सभा इटावा इकाई के तत्वावधान में होली मंगल मिलन समारोह संपन्न

उत्तर प्रदेश लखनऊ

हरि न्यूज/भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’

इटावा।उ.प्र. साहित्य सभा इटावा इकाई के तत्वावधान में कल 15 मार्च शाम चहल पहल कोर्टयार्ड इटावा में होली मंगल मिलन कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम बाबू’प्रेम जी’ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मानित सदस्यों ने समय से आकर मंगल मिलन कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी और अपनी मनमोहक काव्यात्मक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उमंग, आनंद और त्यौहारी परम्परा में डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के सम्मानित सदस्य अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य कवि अमरनाथ दीक्षित, डॉ बालमुकुंद दिवाकर जी, कवि गोविन्द माधव शुक्ल जी, कवि शिवगोपाल अवस्थी, हास्य व्यंग्यकार अवनीश त्रिपाठी, राजेश यादव, दयानिधि चौबे, वैभव यादव, भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’, बड़े लाल यादव, सत्यदेव सिंह ‘आजाद’, अमित कुमार, नूतन अवस्थी, उपन्यासकार पंकज कुमार, प्रतीक्षा चौधरी, रेनू बाथम, हर्ष सक्सैना, आदि ने अपनी प्रस्तुति दीं। गीतकार डॉ. राजीव राज ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कर होली मिलन की शुभ संध्या को रसमय कर दिया। प्रेम जी की ग़ज़ल कार्यक्रम के बाद तक चर्चा का विषय रही । शाम आठ बजे तक चले कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी ने अबीर ग़ुलाल लगाकर फूलों की होली खेली, गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *