
हरि न्यूज
हरिद्वार।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण कविता पाठ आदि प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर संजीव मेहरोत्रा द्वारा वेद पुराणो
शास्त्रों में महिलाओं की भूमिका का पर सारगभित भाषण दिया गया । विगत दिवस श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर द्वारा स्टार्टअप हाटमें प्रतिभाग करने वाली छात्राओं कनिका भाकुनी एवं प् प्रियंका पांडे को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सविता कर्नाटक तिवारी डॉ अजय उनियाल डॉ बी पी पुरोहित डॉ रूबी तबस्सुम डॉ शकुंज राजपूत डॉ प्रीतम कुमारी डॉ किरण त्रिपाठी डॉ सत्यराज डॉ प्रीतम डॉ विशाल शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक डॉ डॉक्टर स्मिता बसेरा आदि उपस्थित रहे।
