हिंदी साहित्यकार एवं शिक्षिका डॉ० दरख्शाँ बानो नेपाल में हुई सम्मानित

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
दिल्ली।बहु प्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह नेपाल में संपन्न हुआ इस अवसर पर दिल्ली निवासिनी उत्तर प्रदेश के कस्बा रामनगर जनपद बाराबंकी में जन्मी डॉ० दरख्शाँ बानो पुत्री रियाज़ अहमद को नेपाल की ख्याति प्राप्ति संस्था शब्द प्रतिभा बहु क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली विश्व प्रतिभा सम्मान समारोह में

शिक्षा एवं साहित्य में अप्रतिम योगदान हेतु विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान (वर्ल्ड टैलेंट अवार्ड ) ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया गया। डॉ० दरख्शाँ बानो वर्तमान में देव समाज मॉडर्न स्कूल सुखदेव बिहार नं. 2 नई दिल्ली में हिंदी शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक स्तर, महाविद्यालय तक महत्वपूर्ण योगदान रहा । इनकी कई कविताएं, लेख, नाटक, शोध पत्र, पत्र – पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं तथा इन्हें शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्र के अन्य 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेपाल भारत मैत्री संबंध को मजबूत करना था। समारोह के अध्यक्ष आनंद गिरि मयालु प्रमुख अतिथि नेपाल सरकार, लुंबिनी के कृषि तथा भूमि व्यवस्था मंत्रालय के मंत्री भंडारी लाल अहीर तथा विशिष्ट अतिथि नेपाल सरकार लुंबिनी वन तथा वातावरण मंत्रालय के नि. मंत्री बादशाह कुर्मी, विशिष्ट अतिथि जस भाई पटेल व कमल सिंह पटेल बेद द्वारा उन प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल,अंग वस्त्र, रुद्राक्ष माला तथा नेपाली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *