निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति ने जिला मुख्य चिकित्साधिकारी से की मुलाकात

हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार।निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति (रज़ि0) उत्तराखंड की टीम ने  जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आर.के. सिंह से रोशनाबाद हरिद्वार स्थित कार्यालय पहुँच कर मुलाकात की , मुलाकात के दौरान समिति अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से गांव के किसी भी नेत्रहीन व्यक्ति की आँखों में रोशनी लौटाने के लिये अपनी आँखे दान करने की इच्छा व्यक्त की हैं,इस अवसर पर डॉ आर.के. सिंह को 11 मार्च 2025 को श्री चेतन ज्योति आश्रम हरिद्वार के पीठाधीश्वर एवं निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के संरक्षक स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे शिव मंदिर,लोको बाज़ार लक्सर पर आयोजित होने वाले निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के 13 वे स्थापना दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री नशा मुक्ति अभियान में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया हैं। इस अवसर पर डॉ अनिल वर्मा,डॉ गुप्ता , समिति अध्यक्ष राजेश रस्तौगी एड़वोकेट , समिति सचिव मनोहर भट्ट एड़वोकेट , अशोक पाठक एड़वोकेट,दीपांशु मिश्रा , सदर्शन पंत,आशु शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *