
हरि न्यूज
नजीबाबाद।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह के आवास पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री, किसानों के मसीहा, भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती के अवसर पर पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा किए गए यज्ञ हवन में आहुति देकर तथा उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी वरिष्ठ भाजपा नेता मा रमेश सिंह ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए किसान हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की इस अवसर पर चौधरी ईशम सिंह, अरविंद विश्वकर्मा,डा रितेश सैन,युवी चौधरी, तनिष्का सिंह, सुमित गुर्जर, डॉ मयंक चौहान, जाहिद हुसैन, अनीस खान,आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।