शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि

हरिद्वार।शहर में डकैती,लूटमार,चेन स्नैचिंग,चोरी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में शंकर आश्रम तिराहे से चंद्राचार्य चौक तक काले झंडे लेकर विशाल जुलूस निकाला गया।

इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। अपराधियों में कानून का खौफ समाप्त हो गया। महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। चारों तरफ खौफ का माहौल बना हुआ है। 

पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि जिस सरकार में जनता सुरक्षित नहीं हो उसे रहने का कोई अधिकार नहीं।
एक सप्ताह होने पर भी डकैतों को पकड़ा नहीं गया। पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा।

।पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी शासन में कोई भी सुरक्षित नहीं है। विधायक के घर से कुछ ही दूरी पर ज्वेलर्स के शोरूम में करोड़ों की डकैती हो जाती है। पास में चौराहे पर पुलिस भी रहती है फिर भी इतनी बड़ी घटना होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।इस अवसर पर प्रदीप चौधरी, विमला पाण्डे,महेश प्रताप राणा, उदयवीर सिंह चौहान, नीतू बिष्ट, दीपाली त्यागी, बीएस तेजियान, कैलाश प्रधान, धूम सिंह, शुभम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनील कुमार, बृजमोहन बड़थ्वाल, राजेश शर्मा, राम अरोड़ा, दीपिका गुप्ता, शिवप्रकाश सेमवाल, हरद्वारी लाल, दीपक कोरी, मनोज शेखावत, गौरव शर्मा, रणवीर शर्मा, रमणीक सिंह, मोहित विद्याकुल, अंजू द्विवेदी, मोहन सिंह राना, कमल रोहेला, हरीश शेरी, नौशाद, रईस अब्बासी, त्रिपाल शर्मा, राजू गिहार, इसरास हुसैन, रियासत अब्बासी, जगदीश असवाल, नकुल महेश्वरी, राजेंद्र श्रीवास्तव, जतिन हांडा, रकित वालिया, जफर अब्बासी, उदयवीर सिंह चौहान, जेपी सिंह, तस्लीम कुरेशी, राजेंद्र श्रीवास्तव, संगम शर्मा, अंकुर सैनी, मनोज जाटव, वसीम सलमानी, राजकुमार ठाकुर, सत्येंद्र वशिष्ठ, विशाल प्रधान, सोनू लाला, विजय कुमार, सुरेंद्र सैनी, अमित राजपूत, मोनू, लव गुप्ता, विद्याकुल, विशाल प्रधान, सागर, सपना सिंह, स्वाति शर्मा, अनिल भास्कर, संजय अग्रवाल, पुरषोत्तम, मुकेश शर्मा, जितेंद्र चौधरी, जाफिर अंसारी, आकिब मंसूरी, आदिल मंसूरी, सोहेल, नावेज, सागर बेनीवाल, नसीर गौड़, तनवीर कुरेशी, बाबूराम कश्यप, विकास चंद्रा, देवेश गौतम, मेहरबान खान, निखिल दौड़ाई, ईशान पांडे, अरशद ख्वाजा, अनिल कथूरिया, प्रदीप भाटिया, घनश्याम सिंह, मिथलेश गिल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *