
हरि न्यूज
इंदौर/नंदानगर।सुप्रसिद्ध कथावाचक गोस्वामी महंत कमल गिरि महाराज के पावन सानिध्य में भगवान शंकर के अवतार भगद्पाद आद्य जगद्गुरू शंकराचार्य जी का जन्मोत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया।शंकराचार्य जी का पूजन अर्चन कर भंडारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महंत गोस्वामी कमल गिरि महाराज ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य जी ने सम्पूर्ण भारत वर्ष को एक सूत्र में बांधने का काम किया,आदि गुरु शंकराचार्य वेद,वेदांत,अद्वैत,एकात्म समरसता के मार्गदर्शक और हिन्दु सनातन धर्म के पुनरुद्धारक थे।महंत कमल गिरि ने कहा कि शंकराचार्य जी ने जीव को सद् मार्ग, मोक्ष मार्ग बताया। आज देश के युवायों को सशक्त बनने के लिए सनातन धर्म को,देश हित को जानना आवश्यक है ।युवाओं को सनातन धर्म के संरक्षण संवर्धन के लिए आगे आना होगा और अपने धर्म के प्रति आस्थावान और जागरूक होना होगा।