
भाजपा नेता रितेश सैन के ट्वीट का एडीजी जॉन बरेली ने लिया संज्ञान
हरि न्यूज
नजीबाबाद।विगत 12मार्च2025 की लूट की घटना को दबाने में जुटी नजीबाबाद पुलिस के खेल को भाजपा नेता रितेश सैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट करके घटनाक्रम को अवगत कराकर नजीबाबाद पुलिस की क्राइम को कम करने की कार्यशैली को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के पुलिस आला अधिकारियों को पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कहा है कि किस तरह लूट की घटना को दबाकर पीड़ित पर दबाव बनाकर घटना को दबाने का अंजाम दिया।

बताते चलें कि विगत 12मार्च 2025की शाम को हुई लूट की घटना को दबाने में जाब्तागंज चौकी प्रभारी एवं नजीबाबाद कोतवाली पुलिस अधिकारी ने बड़ी चतुराई से लूट की घटना को दबाने में किस तरह पीड़ित को विश्वास में लेकर पीड़ित का बेवकूफ बना कर घटना को दबा दिया।
बताते चलें कि कोतवाली नजीबाबाद अंतर्गत जब्तागंज चौकी के क्षेत्र में जबर सिंह पुत्र स्वर्गीय गंगाराम निवासी सुभाष नगर गली नंबर तीन नजीबाबाद 12मार्च 2025को ऋषिकेश से नजीबाबाद आ रहा था,तभी जबर सिंह को तेज टायलेट आने पर उसने नजीबाबाद तहसील के निकट अपनी बाइक रोककर कोटद्वार रेलवे लाइन के पास जाकर टायलेट करने लगा अभी जबर सिंह ने टायलेट करना शुरू ही किया था कि पीछे से आकर दो लोगों ने उसके गले को दबा लिया कुछ देर संघर्ष करने के उपरांत जबर सिंह बेहोश हो गया और उसका मोबाइल ,पैसे व कपड़ों से भरा बैग लेकरl दोनों लोग रफू चक्कर हो गए घटना के कुछ क्षण बाद जब जबर सिंह को होश आया तो वो भागकर अपनी बाइक के पास गया और जोर जोर से शोर मचाने लगा आते जाते लोगों ने उसे नजीबाबाद तहसील स्थित सीओ ऑफिस भेजा ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने चौकी सुभाष नगर भेजा वहां तैनात कर्मचारियों ने अपना क्षेत्र न बताते हुए जबर सिंह को चौकी जब्तागंज भेजा वहां जबर सिंह ने घटना बताई पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए घटना स्थल पर पहुंच तलाशी की लेकिन घटना को अंजाम देने वाले हाथ नहीं लगे उसके बाद जबर सिंह ने 12मार्च20 25की रात्रि को अपने साथ घटी घटना का प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी में दिया जिसके बदले उसको चौकी में तैनात कर्मचारियों ने प्रार्थना पत्र की प्राप्ति नहीं दी और कहा सुबह नगर कोतवाली नजीबाबाद से प्रार्थना पत्र की प्राप्ति की कॉपी मिलेगी लेकिन आज तक न तो उत्तर प्रदेश नजीबाबाद पुलिस ने घटना का प्रार्थना पत्र की प्राप्ति की रशीद दी और न पीड़ित को न्याय दिलाने का काम किया,उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश का दावा करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने में कोतवाली नगर पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, नजीबाबाद पुलिस फिर एक बार लूट की घटना को दबाकर पीड़ित न्याय दिलाने के बजाय पीड़ित को दर बे दर भटका रही हैं।इसी बीच जाब्ता गंज पुलिस चौकी प्रभारी पर कोतवाली प्रभारी ने घटना का खुलासा करने का दबाव बनाया तो चौकी प्रभारी ने पीड़ित जबर सिंह को चौकी बुलाकर अपने झांसे में लेकर एक अन्य प्रार्थना पत्र लिखवा लिया और घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया लेकिन पीड़ित एक तरफ लुटा तो दूसरी तरफ पुलिस से बेवकूफ बनाकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। जब इस घटना की जानकारी भाजपा नेता रितेश सेन को हुई तो उन्होंने प्रार्थना पत्र सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पुलिस अधिकारियों को घटना क्रम से अवगत कराकर पीड़ित को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।


घटना का संज्ञान लेते हुए एडीजी बरेली और बिजनौर पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को सूचना प्रेषित कर संज्ञान लेकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है अब देखना है पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद इस पर कितना संज्ञान लेते हैं?