
हरि न्यूज
हरिद्वार। शरीर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ दूधाधारी/राठी चौक भूपतवाला पर आयोजित किया गया जिसमें सभी ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ प्रभु राम का गुणगान किया। पाठ उपरांत प्रसाद वितरण कर सभी देशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष बलराम कपूर, महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, संगठन प्रचारक अमित कुमार, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, पार्षद आकाश भाटी, पार्षद सूरज शर्मा, विकल राठी, सतनाम सिंह, हरिओम भारद्वाज, नितिन शर्मा, राकेश कुमार, सहित कई लोग उपस्थित रहे।