राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उत्तराखंड

हरि न्यूज

हरिद्वार।गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के चौथे दिन नमामि गंगे की आई० ई० सी० गतिविधियों के क्रम में आज राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में गंगा स्वच्छता व संरक्षणता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग़ किया।इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने गंगा की स्वच्छता की शपथ, हर की पौड़ी गंगा घाट, स्वच्छ गांव व स्वच्छ शहर, शिव की जटाओ से गंगा निकलते हुए, नमामि गंगे आदि विषयों पर रंगोली बनाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० संजीव मेहरोत्रा जी द्वारा छात्र- छात्राओं को गंगा में हो रहे प्रदूषण को दूर करने के लिए नमामि गंगे मिशन के उद्देश्यों के बारे में बताया गया।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ० शकुंज राजपूत, प्रोफ ० युवराज, डॉ० अजय प्रसाद उनियाल, डॉ० रूबी तबस्सुम, डॉ० प्रीतम सिंह, डॉ० किरण त्रिपाठी,डॉ० प्रीतम कुमारी, डॉ संजीव प्रसाद भट्ट, डॉ०विशाल, डॉ० नितिज्ञा, डॉ० गंगोत्री,आदित्य,सन्नी आदि उपस्थित रहे।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी०ए० षष्टम सेमेस्टर की प्राची, सपना, रानी को, द्वितीय स्थान बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की नेहा, अंतरा, स्नेहा, तुषार, निहारिका को व तृतीय स्थान बी ० कॉम० की सुरभि, पूजा, सोनम छात्राओं को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *