
हरि न्यूज
हरिद्वार।जनता अनाप शनाप पानी के बिलों से हो रही परेशान महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख लापरहवाही से बिलों को बनाने वाले गैरजिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए जनता के आ रहे अनावश्यक बिलों को सही करने की मांग रखी। महानगर व्यापारंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख जनसंस्थान की बड़ी लापरहवाही से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए बताया कि पिछले कुछ माह से हरिद्वार जिले शहर में जो भी पानी के बिल आ रहे है मूल्यांकन करने वाले कर्मचारी गैरजिम्मेदार तरीके से अनावश्यक पानी के बिल जनता पर थोपने का कार्य कर रहे है जिस कारण जनता भारी बिलों से परेशान है एक तरफ सरकार पानी के बिलों पर छूट देकर जनता को राहत दे रही है दूसरी तरफ विभाग सरकार की छवि जनता के सामने धूमिल करने का काम करते हुए अनावश्यक बिल तैयार कर जनता को भेज रहे है और सही करवाने के लिए लोगों को चक्कर कटवा परेशान कर रहे है सेठी ने मुख्यमंत्री से ऐसे गैरजिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग की है जो बिना मूल्यांकन करे बिलों को तैयार कर जनता को परेशान कर सत्कार की छवि धूमिल कर रहे है मांग करने वालों में मुख्य रूप से सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, रवि बांगा, एस के सैनी, अनिल कोरी, महेश सिंह, सोनू चौधरी, पंकज माटा, दीपक कुमार, रवि जोशी, राजू जोशी, महेश कालोनी, रमन सिंह रहे।