कोरिडोर योजना के अंतर्गत वर्षों से व्यापार चला रहे जाह्नवी मार्केट के व्यापारियों को न किया जाए विस्थापित:सुनील सेठी

Uncategorized उत्तराखंड हरिद्वार

मुख्यमंत्री को जाह्नवी मार्केट के व्यापारियों के समर्थन में लिखा पत्र

हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि प्रशासन द्वारा बैठक की सूचना थी स्वयं एस डी एम द्वारा बैठक की सूचना दी गई ।लेकिन निजी व्यस्तता एवं समय के अभाव के कारण मैं बैठक में उपस्थित नहीं हुआ। मेरा मुख्य सचिव जिला प्रशासन से एवं उत्तराखंड सरकार से निवेदन है कि किसी भी छोटे से बड़े व्यापारी का अहित हुए शहर की भव्यता को बढ़ाया जाए ऐसी किसी भी योजना को न लाया जाए जिससे किसी भी व्यापारी का अहित हो जिस योजना से किसी भी व्यापारी का व्यापार प्रभावित होता हो ऐसी किसी भी योजना को धरातल पर न उतारा जाए जाह्नवी मार्केट के व्यापारियों को भी वहा से विस्थापित न किया जाए, उनका वर्षों से जमा व्यापार उनके परिवार के लालन पालन के लिए बेहद आवश्यक है हम विकास के भव्यता के पक्षधर है लेकिन बिना किसी तोड़ फोड़ बिना किसी व्यापारी को विस्थापित किए। बिना किसी व्यापारी के व्यापार को उजड़े बिना शहर को भव्य बनाया जाए। जिससे शहर की खूबसूरती भी बड़े और किसी व्यापारी का व्यापार भी प्रभावित न हो ,मालवीय दीप पर एक ओर टापू बनाने का हम स्वागत करते है इससे भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। शहर में पथ प्रकाश सड़को पुलों की समुचित व्यवस्थाएं कदम भी स्वागत योग्य है हिल बाई पास मार्ग पर भी सरकार उचित कदम उठाए । वाईफाई केवल तारों के झूलते जंजाल को भूमिगत किया जाए। सिर्फ व्यापारियों को पुनर्स्थापित करने की इस योजना को  हटाया जाना चाहिए जिससे पूरी जिंदगी लगाकर बसाए व्यापार से एक आम व्यापारी अपना घर चला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *