IIT रुड़की मैदान में NCCको फ़ायर सेफ़्टी के बारे में जागरूक करने पहुँची फ़ायर स्टेशन रुड़की टीम

उत्तराखंड हरिद्वार

NCC कैडेट्स को अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं हैंडलिंग के बारे में दी विस्तृत जानकारी

हरि न्यूज

हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के अनुपालन के क्रम में प्रभारी अधिकारी अग्निशमन रुड़की द्वारा अपनी टीम द्वारा NCC के प्रशिक्षण शिविर IIT रुड़की के मैदान में सभी कैडेट्स को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं हैंडलिंग के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही आपकी जागरूकता राष्ट्र की संपत्ति सुरक्षा रक्षा जनहानि रोकने में मददगार हो सकते हैं ।उक्त प्रशिक्षण शिविर में सेना के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ करीब 300 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया, सभी ने अग्नि शमन उपकरणों मोटर फायर इंजन के संबंध में जानकारी में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

फायर स्टेशन टीम-

  1. प्रभारी अग्निशमन सुन्दरपाल
  2. ⁠लीडिंग फायरमैन नजाकत अली
  3. ⁠चालक विपिन सिंह तोमर
  4. ⁠फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया
  5. ⁠फायरमैन रविन्द्र सिंह
  6. ⁠फायरमैन अभिषेक राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *