भाजपा नेता रितेश सैन ने  पीडब्ल्यूडी विभाग की मुख्यमंत्री से की शिकायत

बिजनौर (यूपी)

हरि न्यूज

नजीबाबाद।भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख और वरिष्ठ समाजसेवी रितेश सैन ने लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद की एक शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी को की शिकायत में अवगत कराया गया है कि लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद द्वारा सरकार के विरुद्ध कार्य किए जा रहे हैं लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद के कार्यक्षेत्र में जहां-जहां लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़के बनाई गई है या मरम्मत कराई गई है वहां पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और लोक निर्माण विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश के नाम बोर्ड पर लिखे जाने चाहिए थे जबकि इन दोनों में से किसी का नाम ना लिखकर विपक्ष से हमसाज होकर केवल विधायक का नाम लिखा गया है जो की नियम विरुद्ध है जबकि यह सड़क निर्माण या मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से किया गया है नाकि विधायक निधि से। जिससे प्रतीत होता है की लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद के अधिकारी और कर्मचारी विपक्ष की मिली भगत से यह सब कार्य कर रहे हैं और क्षेत्र की जनता की नजरों में उत्तर प्रदेश सरकार को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद के अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं और विपक्ष को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं रितेश सैन ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है इस प्रकरण की गहनता से जांचकर लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद को आदेशित किया जाए की इन बोर्ड पर मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री के नाम लिखे जाएं या फिर किसी का भी ना लिखा जाए क्योंकि यह कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है ना कि किसी निधि से किया जा रहा है और जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह की हरकत कोई कर्मचारी या अधिकारी ना कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *