भिखारी ओर असमाजिक तत्वों से मुक्त करवाए हरकी पैड़ी क्षेत्र:सुनील सेठी

उत्तराखंड हरिद्वार

एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन नगर निगम और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से चलाए बड़ा अभियान संपूर्ण क्षेत्र में हो बड़े स्तर पर सत्यापन

हरि न्यूज

हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने एस पी सिटी अभय प्रताप को प्रतिनिधिमंडल के साथ ज्ञापन सौंपते हुए उनसे एवं हरिद्वार पुलिस प्रशाशन से संयुक्त रूप से हरकी पोड़ी क्षेत्र की मर्यादा गरिमा बनाए रखने को भिखारियों के रूप में श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार चोरी मारपीट करने वाले असमाजिक तत्वों को हटाए जाने की मांग की । सुनील सेठी ने कहा कि देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान करने श्रद्धा से हरिद्वार हरकी पोड़ी पहुंचते है लेकिन हरकी पोड़ी के आस  पास घाटों पर कही आवारा पशु तो कही असमाजिक तत्व भिखारी के रूप में उनके साथ जो दुर्व्यवहार करते है वो आस्था पर ठेस है जिससे पूरे हिंदुस्तान में हरिद्वार की छवि धूमिल होती है ये लोग गंगा को प्रदूषित करते है गंदगी गंगा में डालते है ऐसे लोगों को इस शहर से बाहर किया जाना चाहिए जिसके लिए एक बड़े अभियान की जरूरत है जो लगातार चले हरकी पोड़ी कोई पिकनिक स्पॉट नहीं आस्था का केंद्र है इसे जूह चौपाटी बनने से रोकना अति आवश्यक है पूर्व पार्षद जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल प्रीत कमल एवं समाजसेवी डॉक्टर निशीथ ऐरन ने कहा कि आवारा पशु श्रद्धालुओं को चोटिल करते है कई घाटों विशेषकर सुभाष घाट, कुशा घाट हरकी पोड़ी के पास आवारा पशु श्रद्धालुओं को चोटिल करते है जिनके लिए नगर निगम को इन्हें पकड़कर पशु विश्राम में भेजना चाहिए । हरकी पोड़ी का संपूर्ण क्षेत्र इन असमाजिक तत्वों से मुक्त करवाना चाहिए क्योंकि कई बार भिखारियों द्वारा शराब पीकर यहां उत्पात मचाया जाता है श्रद्धालुओं से झगड़े किए जाते है जिससे हरिद्वार की गरिमा गंगा जी की आस्था पर ठेस लगती है  इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिमोहन भारद्वाज, सोनू चौधरी, युवराज बिष्ट, जनार्दन पांडे, सुनील मनोचा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *