सामाजिक सरोकारों के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महती भूमिका निभा रही उत्तरांचल पंजाबी महासभा:प्रो बत्रा

उत्तराखंड हरिद्वार


हरि न्यूज

हरिद्वार 28 अगस्त।एस एम जे एन पी जी कालेज के प्रांगण मे उत्तरांचल पंजाबी महासभा तथा रोटरी क्लब हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तरांचल पंजाबी महासभा तथा रोटरी क्लब हरिद्वार के पदाधिकारियों सहित महाविद्यालय के छात्र छात्रों एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजको को बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा है लगातार हो रही ग्लोबल वार्मिंग तथा बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए हम सबको अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और उन्हें खाद पानी देकर वृक्ष बनने में सहायता करनी चाहिए क्योंकि वृक्ष ही हमारे प्राकृतिक एयर कंडीशनर तथा प्यूरीफायर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा न केवल सामाजिक सरोकारों अपितु पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी महती भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने रोटरी क्लब हरिद्वार के पदाधिकारियों की भी पौधरोपण के इस सामूहिक प्रयास हेतु प्रशंसा की। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन रूपी फल देंगे। डॉ संजय माहेश्वरी ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा तथा रोटरी क्लब हरिद्वार की ओर से आए पदाधिकारियों को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से सुनील अरोड़ा, अनिल कुमार कुमार, जगदीश लाल पाहवा, प्रदीप कालरा, हिमांशु चोपड़ा,पार्षद परविंदर सिंह, राजू ओबेरॉय, श्रीमती कामिनी सड़ाना, श्रीमती आशी भारद्वाज पार्षद, देवेंद्र चावला, प्रवीण अरोड़ा, परमानंद पोपली, डॉ संदीप कपूर, सुश्री मिनी, श्रीमती नेहा मलिक, श्रीमती शालू आहूजा, श्रीमती हिमानी मेहता, श्याम अदलखा, राम अरोड़ा, नागेश वर्मा, प्रमोद पांधी तथा रोटरी क्लब हरिद्वार की ओर से रोटेरियन बी एम गुप्ता, रोटेरियन मुकेश भार्गव, रोटेरियन हिमांशु चोपड़ा, रोटेरियन सक्षम पाठक, रोटेरियन नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे। जबकि महाविद्यालय की ओर से प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ रेनू सिंह, कार्यालय अधीक्षक श्री मोहन चंद्र पांडेय सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *