भगवान श्रीकृष्ण ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश:महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती

Uncategorized

श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार में मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में भगवान श्री कृष्ण की छठी के पावन उपलक्ष्य पर किया गया ‘कढ़ी-चावल’ प्रसाद का वितरण

हरि न्यूज
हरिद्वार, 22 अगस्त। भगवान श्री कृष्ण की छठी के पावन उपलक्ष्य पर श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम में महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती के पावन सानिध्य एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी, कोषाध्यक्ष रेणुका बेन एल ठक्कर के संयोजन में ‘कढ़ी-चावल’ प्रसाद का वितरण किया गया।


प्रसाद वितरण के अवसर पर महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं आलौकिक है। माखन-मिश्री के भोग से प्रसन्न होने वाले भगवान श्रीकृष्ण ने सभी बन्धु-बाधवों एवं मित्रों के साथ मिलकर बांट कर भोजन ग्रहण करते हुए सदैव सामाजिक समरसता का संदेश दिया। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सदैव अन्याय के खिलाफ रहा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को स्नेह, सम्मान व सहयोग देने की परम्परा स्थापित की।
श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्री मानव कल्याण आश्रम पूज्य ललिताम्बा माता व स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित धार्मिक संस्था है। जो धार्मिक क्रिया कलापों के साथ-साथ विगत ७० वर्षों से सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है। उसी परम्परा के तहत ज्येष्ठ मास में प्रतिदिन श्रद्धालु यात्रियों को शरबत प्रसाद वितरित किया जाता है। साथ ही श्रावण मास प्रारम्भ होते ही कांवड़ियों की सेवार्थ भोजन भण्डारा अन्न क्षेत्र प्रारम्भ किया जाता है। सेवा परम्परा के तहत ही आज भगवान श्रीकृष्ण की छठी के अवसर पर भक्तों में कढ़ी-चावल प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रेनुका बेन एल ठक्कर, स्वामी हंसानन्द, सुरेन्द्र मिश्रा, संजय वर्मा, राम धीरज, अनन्तानन्द, ब्रह्मजीत, रामजी, महेन्द्र, मिथलेश, रूपेश शर्मा, सुरेश चौहान एवं वेद विद्यालय के आचार्य एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *