अयोध्या के दशनाम गोस्वामी समाज ने पूर्व राष्ट्रपति डा.वीवी गिरि की धूम धाम से जयंती मनाई

उत्तर प्रदेश लखनऊ

गोस्वामी समाज सेवा समिति अयोध्या ने दो  बच्चियों की शिक्षा दीक्षा का समाज ने लिया जिम्मा

हरि न्यूज

अयोध्या।गोस्वामी समाज सेवा समिति अयोध्या के संयोजन में गरीब मजदूर निर्बल वंचित शोषित समाज के मसीहा पूर्व राष्ट्रपति डा.वीवी गिरि की जयंती धूम धाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम परिक्रमा रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डा.वीवी गिरि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में गोस्वामी समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर गोस्वामी समाज सेवा समिति अयोध्या के द्वारा जरूरतमंद दो बच्चियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली। जिनमें रिमझिम गोस्वामी कक्षा नौ एवं कोमल गोस्वामी कक्षा छ: का समिति के अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया की इन दोनों बच्चियों का समिति के द्वारा शिक्षा से संबंधित फीस ड्रेस कॉपी किताब आदि का सभी खर्च समिति द्वारा उठाया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ गोस्वामी बंधुओं में गोस्वामी सेवा समिति के संरक्षक राम अवध गोस्वामी ,बाबा लल्लन गिरि, बाबा धनलाल गिरि,बाबा सीताराम गोस्वामी ,आद्या प्रसाद गोस्वामी, रमेश कुमार गोस्वामी,शिव शंकर बाबा, तथा डॉ.दशरथ लाल गोस्वामी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गोस्वामी समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि का समूचा जीवन देश समाज ओर गरीब मजदूर निर्बल वंचित वर्ग को समर्पित था उन्होंने जीवन भर देश सेवा की ओर गोस्वामी समाज के नाम को आगे बढ़ाने का काम किया।

गोस्वामी समाज के जिलाध्यक्ष ने निर्णय लिया गया की अगले कार्यक्रम में  पूर्व राष्ट्रपति डा वीवी गिरि की 101 प्रतिमा तथा  आदि गुरु शंकराचार्य 51 प्रतिमा गोस्वामी समाज में वितरित किया जाएगा।पूर्व राष्ट्रपति वी वी गिरि जी की जयंती पर प्रदेश उपाध्यक्ष अवध राज गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष अशोक गोस्वामी,अयोध्या जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी,मंडल सचिव रामकृष्ण गोस्वामी,जिला सचिव ऐश्वर्या नारायण, प्रदेश सचिव रंजीत गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार गिरि,जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गिरि,जिला महिला अध्यक्ष अर्चना गोस्वामी,जिला मीडिया प्रभारी कमलेश गोस्वामी, जिला सचिव राकेश गोस्वामी,वीरेंद्र गोस्वामी,नगर सचिव आशुतोष गिरि, नगर महासचिव शशांक गिरि, नगर अध्यक्ष दुर्गेश गिरि, मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक गोस्वामी,शुभम गोस्वामी, संदीप गोस्वामी एवं गोस्वामी समाज के पदाधिकारियों एवं बंधुओं ने वीवी गिरि जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गोस्वामी समाज के पदाधिकारियों ने समाज की अन्य गंभीर समस्या पर विचार विमर्श कर समस्याओं का समाधान करने पर विचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *