
हरि न्यूज
नजीबाबाद।आज विश्व हिंदू परिषद प्रांत समरसता प्रमुख ऋषिपाल सिंह ने विभिन्न वर्गों से मिलकर आपस में समरसता बनाने और राष्ट्र को सर्वोपरि बनाने में अपना योगदान देने के लिए लोगों से आग्रह किया इस अवसर पर ऋषिपाल सिंह ने कहा कि हम सबको राष्ट्र का ऋण चुकाना है तो उसके लिए एकजुट होना होगा विकास में बाधा बन रहे लोगों को उजागर करना होगा और उनको सबक सिखाना होगा इसके लिए प्रत्येक वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है एकजुट होने की आवश्यकता है आज भारत के प्रधानमंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं एक तरफ समस्त अति पिछड़ा वर्ग मोदी जी के साथ खड़ा है वहीं प्रशासन में कुछ लोग अति पिछड़े वर्ग का शोषण कर रहे हैं ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों को भी सबक सिखाने की आवश्यकता है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सेन ने कहा कि हम सब माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने वाले लोग हैं जिसमे राष्ट्र की भावना कूट-कूट कर भरी गई है हम चाहते हैं कि हमारा राष्ट्र सर्वोपरि हो लेकिन साथ ही साथ अति पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मान दिलाना भी हमारा कर्तव्य है क्योंकि पूरे देश में लगभग 52 परसेंट अति पिछड़ा वर्ग रहता है और कुछ विशेष वर्ग के लोग अति पिछड़े वर्ग का शोषण कर रहे हैं हम अति पिछड़े वर्ग की आवाज को बुलंद करने का कार्य करेंगे मैं अति पिछड़े वर्ग के सम्मान के लिए हर समय उनके साथ खड़ा हूं और प्रशासन को भी अवगत कराना चाहता हूं कि अति पिछड़े वर्ग का शोषण ना हो यह प्रशासन का दायित्व है इस अवसर पर नूरपुर के वरिष्ठ नेता रविंद्र भंडारी लोकेश कुमार पुष्पेंद्र कुमार सुभाष कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।